breaking newsबीकानेरहादसा
पीबीएम परिसर वाहन की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत,चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। पीबीएम परिसर में पेडिवाल भोजनालय के समीप ९ फरवरी शाम को किसी अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, इससे उक्त की मौत हो गई। इस संबंध में एमएस कॉलेज
के पीछे रानी बास में रहने वाले उनके भतीजे राजा गहलोत पुत्र रामेश्वरलाल माली ने बुधवार रात को सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। राजा गहलोत ने पुलिस कोबताया कि उनके चाचा राजपाल गहलोत को कि किसी अज्ञात वाहन ( फोर व्हीलर) ने गफलत और लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मार दी, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।