google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

अमेजोन कम्पनी ने किराड़ू गली निवासी को भेजा नये की जगह पुराना प्रिंटर:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते है तो सतर्क हो जाये।ऑनलाइन कम्पनियों के कर्मचारी बड़ी चालाकी से लोगो को नए सामान की जगह पुराना सामान पकड़ा जाते है और आम आदमी कुछ नही कर सकता।ताजा मामला शुक्रवार का है।साले की होली चौक किराड़ू गली के एक निवासी ने अमेजोन कम्पनी से लेपटॉप के लिए एक प्रिंटर बुक करवाया जिसकी कीमत 12000 के करीब थी।कम्पनी का कर्मचारी आया और देकर चला गया। उसके जानें के बाद जब खोल कर देखा तो उंसमे कोई 10 साल पुराना प्रिन्टर था।उसने तुरंत कम्पनी को इसकी शिकायत की तो कम्पनी वालो ने कार्यवाही करने आ आश्वाशन दे दिया लेकिन अभी तक उस कर्मचारी का कोई अता पता नही है। आप भी सचेत रहे और कोई भी सामान मंगवाए तो उसको पहले खोल कर देखे उसके बाद ही पेमेंट करे।उस कर्मचारी ने मुह में कपड़ा भी लपेट रखा था ताकि कोई पहचान ना सके। ऐसी ठगी अब आम होती जा रही है।

मंगवाया इस कम्पनी का प्रिंटर

निकला ये कबाड़ा…

बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu

Back to top button