breaking newsकोलकात्ताजुर्म
अम्हर्स्ट स्ट्रीट में ग्रील कारखाने में हुई युवक की हत्या

कोलकाता खबर:-कोलकाता : महानगर में एक कमरे के अंदर युवक के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गयी। घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानांतर्गत के.सी सेन स्ट्रीट की है। मृतक का नाम मो.अफताब अंसारी (23) है। वह झारखंड के धनबाद का रहनेवाला था। वनहीं घटना के बाद से अभियुक्त मो.शब्बीर फरार है। वह बिहार के नालंदा का रहनेवाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोलकाता पुलिस के होमीसाइड विभाग के अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि निजी दुश्मनी के कारण युवक की हत्या की गयी