google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेरराजस्थान

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,एक महिला और एक पुरुष गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS.अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए मेड़ता की डीएसटी टीम और रोल थाना पुलिस ने छावटा खुर्द सरहद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से करीब लगभग 60 लाख रुपए की 260 ग्राम स्मैक, 1070 ग्राम अफीम का दूध और 22.300 किलोग्राम डोडा पोस्त का चूरा भी जब्त किया है।

रोल थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि मादक पदार्थ से जुड़े इस मामले में हमारी संयुक्त टीम ने नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र के फरड़ोद गांव निवासी राजेंद्र उर्फ राजू (32) पुत्र गोमाराम जाट और नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र के छावटा खुर्द गांव निवासी रेखा (35) पत्नी आईदानराम जाट को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी तंवर ने बताया कि डीएसटी टीम मेड़ता और पुलिस थाना रोल का मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। जिस पर हमारी संयुक्त टीम ने नागौर जिले के छावटा खुर्द सरहद स्थित एक रहवासी ढाणी पर दबिश दी। इस दौरान टीम को आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू व रेखा के पास से 260 ग्राम स्मैक (हेरोईन), 1070 ग्राम अफीम, 22.300 किलोग्राम डोडा पोस्त का चूरा मिला। जिसे जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसी तरह आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ बिक्री के 1 लाख 51 हजार 460 रुपए, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी मिले, जिन्हें भी जब्त किया गया।

इस मामले में पुलिस ने बीती देर शाम तक आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू व रेखा को गिरफ्तार करते हुए अवैध मादक पदार्थ परिवहन में इस्तेमाल की जाने वाली एक बाइक भी जब्त की है। साथ ही पुलिस ने धारा 8/18, 8/21, 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच सुरपालिया थानाधिकारी अमरचंद को सौंपी गई है।

Back to top button