अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,1143 पेटियां जब्त

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-जिला पुलिस ने कल रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त किया है। पकड़ी की शराब की कीमत लगभग एक करोड रुपए आगे गई है । शराब पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही थी ।
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जामसर थानाधिकार इंद्र कुमार ने तस्करी कर ले जाई जा रही शराब पकड़ी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक को रुकवाया। उसमें हरियाणा और पंजाब मेड अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी थीं। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर बाड़मेर के चादर पुलिस थाना वाकलसर पुलिस थाना रामसर निवासी बालाराम पुत्र उम्मेदाराम को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में एडीशनल एसपी प्यारेलाल शिवरान, सीओ लूणकरणसर नोपाराम भाकर के सुपरविजन में जामसर थानाधिकारी इंद्रकुमार ने मुखबिर की सूचना पर गंगानगर की ओर से आ रहे ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से अलग-अलग ब्रांड की शराब की लगभग 1143 पेटिया जब्त की हैं।
जानकारी के अनुसार ट्रक से बरामद शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। जामसर थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि श्रीगंगानगर की ओर से एक ट्रक रहा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी है। इस पर पुलिस ने थाना इलाके में नाकाबंदी लगा दी।
जैसे ही ट्रक वहां पहुंचा तो रोककर ट्रक चालक से पूछताछ की। चालक सही जवाब नहीं दे सका। ट्रक की जांच की तो उसमे भारी मात्रा में शराब की पेटियां भरी मिली। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है तथा आरोपी से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।