Movie prime

अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया व्यक्ति को गिरफ़्तार

 
अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया व्यक्ति को गिरफ़्तार

THE BIKANER NEWS

बीकानेर। बीछवाला थाना पुलिस ने बीती रात एक जने को निर्माणाधीन पुलिया के नीचे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो अवैध कट्टे व एक देशी पिस्टल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी रामस्वरूप पुत्र गणपतराम सीगड़ है। जो कि पुरोहितों का बास रासीसर नोखा का रहने वाला है। इस आशय की रिपोर्ट थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहनराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कल रात को वे गश्त पर थे। इसी दौरान रात को तकरीबन नौ बजे लालगढ़ रोड निर्माणाधीन पुलिया के नीचे आरोपी युवक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह घबरा गया। इस पर पुलिस को आरोपी पर शक हुआ। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे स पुलिस को दो अवैध कट्टे व एक देशी पिस्तौल मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया।