breaking newsकोलकात्ताजुर्म
अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

कोलकाता खबर:-कोलकाता महानगर में अवैध हथियार की तस्करी के आरोप में कोलकाता पुलिस के डी डी अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त का नाम प्रदीप मंडल है।पुलिस ने उसके नंदिया के पलाशी पाड़ा से पकड़ा है।उसके पास से एक 7 एम एम पिस्तौल और कारतूस बरामद किये है। और माइक्रो चिप भी मिला है।इस से पहले भी कई लोगो को पकड़ा है उनसे पूछताछ के बाद इस युवक को गिरफ्तार किया है