अश्लील वीडियो बनाकर महिला के साथ दुष्कर्म,मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS. शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में अश्लील वीडियो बनाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने व ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने एक पुरुष व दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि साल 2018 में भादवा के महीने में कोडमदेसर भैरू बाबा के पैदल गई थी। रास्ते में मेरा परिचय एक युवती से हुआ। वहां से आने के बाद उस युवती का मेरे घर में आना जाना हो गया। इसके बाद युवती की मां और उसका भाई भी मेरे घर आने जाने लगे। युवती का भाई उसे अपनी धर्म की बहन कहता था। एक दिन आरोपी ने घर में घुस कर मेरे साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियों वायरल करने की धमकी देकर मुझे ब्लैकमेल करने के साथ शोषण करने लगा। आरोप है कि इस काम में आरोपी की मां और बहन ने भी उसका सहयोग किया। नया शहर पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी कर रहे हैं।