google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

अष्टमहालक्ष्मी एवम आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर में चल रहा है धार्मिक अनुष्ठान, 30 जनवरी मूर्तियों का होगा नगर भ्रमण, 31 जनवरी को होगा भंडारा प्रसाद

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,स्थानीय सुजानदेसर स्थित रामनाथ जी की कुटिया के पीछे बीकानेर का पहला अष्टमहालक्ष्मी एवम आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर जो बनकर तैयार हुआ है, जिसमें सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोतस्व चल रहा है।
प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजक प्रहलादराम गहलोत ने बताया कि 24 जनवरी से प्रारंभ हुए महोत्सव में श्री मरुनायक व्यास पीठाधीश्वर पंडित भाईश्री के सान्निध्य और पंडित सूर्यनारायण ओझा के आचार्यत्वमें चल रहा है।
आज 28 जनवरी को सभी मूर्तियों को पंडित मुरलीधर पुरोहित, पंडित तरुण व्यास, पंडित मयंक व्यास, पंडित श्रीनारायण पुरोहित, पंडित पवन चुरा, पंडित कुंजबिहारी व्यास, पंडित अतुल व्यास द्वारा वैदिक मंत्रोचारण द्वारा मिष्ठान एवम सर्वोषधि वास दिया गया एवम मूर्ति न्यास भी किया गया।
प्रातः काल सत्र में पंडित वर्ग द्वारा गणेश पूजन, रुद्र कलश पूजन, वरुण कलश पूजन,एकलिंगोभद्र मंडल, षोडश मातृका,सप्तघृत मातृका, वास्तु पुरुष, क्षेत्रपाल योगिनी पीठ, नवग्रह मंडल, आदि गुरु शंकराचार्य पीठ, ब्रह्मा पीठ, प्रधान देवता विष्णु लक्ष्मी पीठ एवं पात्र साधन, अर्चन तथा आवरण पूजन किया गया।
मध्याहन काल सत्र में अष्ट महालक्ष्मी माता, गणेश भगवान, स्वामी कार्तिकेय और पार्वती माता सहित शिव परिवार तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी के स्तोत्र एवम मूल मंत्रो के जाप किये जाते है।

सायं काल सत्र में जितने मंत्रो एवं स्त्रोतो का पाठ किया जाता है उनका दशांश विधि सहित औषधीयुक्त सामग्री से हवन किया जाता है, उपरांत तर्पण एवं मार्जन भी पंडित वर्ग द्वारा किया जा रहा है।
इसके उपरांत यजमान प्रहलाद राम गहलोत सपत्नीक सहित समस्त मोहल्ले वासियों के द्वारा मंडप आरती भी की जाती है।
सनातन धर्म साधना पीठ के प्रवक्ता सुनीलम ने बताया कि 30 जनवरी को सभी मूर्तियों को नगर भ्रमण करवाया जाएगा तथा 31 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से मंदिर परिसर में ही भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम होगा, जिसके लिए अलग-अलग टोलिया बनाकर जिसमें श्रवण गहलोत, जगदीश पवार, सोनू गहलोत, मेघराज कच्छावा, भंवर गहलोत,शिव गहलोत, मनोज भाटी, किशोर गहलोत, सूरज पंवार द्वारा भंडारा प्रसाद हेतु इन लोगों के द्वारा भंडारा प्रसाद हेतु टोली बना करके निमंत्रण दिया जा रहा है।

Back to top button