बीकानेर के पुरोहित का महाराष्ट्र भाजपा में बढ़ा कद

THE BIKANER NEWS. लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनितिक पार्टियों ने रूप रेखा बनांनी शुरू कर दी है l इस क्रम में भाजपा ने महाराष्ट्र में पार्टी का प्रसार करते हुए बीकानेर के जय प्रकाश पुरोहित को भारतीय जनता पार्टी राजस्थानी प्रकोष्ठ महाराष्ट्र प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है l, , राजस्थानी प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र के प्रभारी राज के पुरोहित ,रवि जी अनासपुरे ,राजस्थानी प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुरेश जी शाह व अन्य मान्यवारों की उपस्थिति में पुरोहित को प्रदेश महामंत्री और पश्चिम महाराष्ट्र प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है lपुरोहित ने कहा कि पार्टी ने दी हुई जिम्मेदारी में पूर्ण रूप पर करूंगा यही मेरे विश्वास है इस अवसर पर पुणे के अध्यक्ष सुनील जी गहलोत महासचिव राजेंद्र जी चौधरी मेरे प्रदेश के पुणे लोकसभा के निवडणूक प्रमुख सुरेश जी धर्मावत उपस्थित थे l
