
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 29 मार्च, देश मे अभी क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल का आयोजन चल रहा है जिसमे देश और विदेश के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। बड़े बड़े सटोरियों को इस आयोजन का इंतजार रहता है। पूरे देश मे अरबो के दाव लगते है टीमो की जीत हार पर।
बीकानेर में लगते है करोड़ो रूपये दाव पर
बीकानेर में भी इस आईपीएल में टीमो की जीत हार पर करोड़ो रुपये का ऑनलाइन और ऑफलाइन सौदा होता है। ऑनलाइन एप्प के जरिये भी करोड़ो रूपये के दाव लगते है जिसमे बुकी अपने ग्राहक को उसकी जरूरत के हिसाब से एक आईडी दे देते है जिसमे रुपयों की जगह पॉइन्ट देते है और बाद में जीत हार के अनुसार रुपयों का लेनदेन कर लेते है। वही दूसरी तरह बुकी किसी जगह पर अपना सेटअप करते है और अपने ग्राहक को एक नंबर देते है जिस पर लाइव मैच में जीत हार का सौदा करते है। ये बुकी समय समय पर अपना ठिकाना बदलते भी रहते है ताकी किसी को खबर ना लगे।
कई बड़े बुकी तो देश के बाहर जाकर भी अपना सेटअप कर लेते है ताकी पकड़े जाने का डर ना रहे। जिसमे दुबई इन सब की पसंद की जगह है।
दूसरी तरफ शहर में घोड़ी और तीन पती का भी जुआ खुलेआम चल रहा है खेलने वालों को किसी का भी डर और भय नही है यहां तक की शहर के ह्रदय स्थल और सबसे व्यस्त नत्थूसर गेट पर कुछ समय पूर्व बनी पुलिस चौकी जो की अमूमन बंद ही रहती है उसी के पास बनी चौकी पर दिन में खुले आम तीन पती या घोड़ी (पाशो) का खेल चलते देखा गया है। जिसकी फ़ोटो भी द बीकानेर न्यूज़ के पास उपलब्ध है। स्थानीय लोगो ने कई बार इनको मना भी किया लेकिन इनपर कोई फर्क नही पड़ता है। शहर का ह्र्दयस्थल होने के बाद भी पुलिस प्रसासन की नज़र इन पर नही पड़ रही है।
पिछले साल जनता में बना था बड़ा मुद्दा
विधानसभा चुनावों में एक प्रत्याशी अपने भाषणों में बार बार कह रहे थे की बीकानेर से जुआ सट्टा खत्म करेगे लेकिन वो शायद चुनावी जुमला ही था।
पुलिस भी समय समय पर छोटे बुकियों की धरपकड़ करती है लेकिन जो इस खेल के बड़े खिलाड़ी है उन तक अभी कानून के हाथ या तो पहुच नही रहे है या बड़ी ताकते पहुँचने नहीं दे रही है l
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇👇