
कोलकाता खबर:-मानव जीवन के लिए रक्त का बड़ा महत्व होता है इसके बिना जिंदगी नही बच सकती। इस लिए अनेक संस्थाएं समय समय पर रक्त दान के शिविर लगाकर लोगो को प्रेरित करती है और कई यूनिट रक्त ब्लड बैंकों में जमा करवाती है ताकि समय पर किसी जरूरतमंद को मिल सके । इसकी कड़ी में आगामी 14 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे से मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा,रिसड़ा सेवक संघ योगा परिवार
तेरापंथ युवक परिषद के सयुक्त तत्वाधान में ब्लड कैम्प का आयोजन हो रहा है जिसमे आप सब ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करे और किसी मानव का जीवन बचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। जो भी रक्तदान करना चाहे इस नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवा लें… 8420096666
स्थान:-मारवाड़ी युवा मंच कार्यलय, लखोटिया मेडिकल के पास रिषडा