राजस्थान
कच्ची बस्ती में किए गर्म कपड़े स्वेटर साड़ियां व चप्पल एवम जूते वितरित

THE BIKANER NEWS. पारीक सोशल ग्रुप सीकर के तत्वाधान में समाज सेविका ज्योति तनवानी व संध्या अवस्थी के निर्देशन में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पारीक सोशल ग्रुप के द्वारा गरीब महिलाओं व सुविधाओ के अभाव में भी विशेष योग्यता रखने व बच्चों में स्वेटर, साड़ी, जूते,
चप्पल व अन्य सामग्री वितरित की गई। पारीक सोशल ग्रुप सदस्य डॉ. विकास पारीक ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष माधव पारीक ने की । यह कार्यक्रम माधव पारीक, मुरारी पारीक, शीला पारीक, डॉ विकास पारीक, अखिल पारीक, मुकेश पारीक, दीपक पारीक के सहयोग से यह कार्य संपन्न किया गया।