Movie prime

आज कर्क का तनाव होगा कम लेकिन मिथुन रहें संभलकर, जानें आपकी राशि का हाल

 
आज कर्क का तनाव होगा कम लेकिन मिथुन रहें संभलकर, जानें आपकी राशि का हाल

THE BIKANER NEWS:- आज का दिन सिंह और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आर्थिक मोर्चे पर सफलता दिलाने वाला रहेगा
रहेगा. जबकि मिथुन राशि वालों को आज संभलकर रहना है.

मेष राशि 
आज का दिन करियर और आर्थिक मामलों में मिश्रित फलकारक है. रुके कार्य पूर्ण होंगे तो वहीं कहीं से सम्‍मान की प्राप्ति भी होगी. धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी. अच्‍छे कार्य पर आपका पैसा खर्च होगा.
आज का दिन आपके लिए लाभ का दिन है.

वृष राशि
वृष राशि वालों की ग्रहदशा अनुकूल है और उन्‍हें लाभ प्राप्‍त होगा. आज ऑफिस और घर दोनों स्‍थानों पर सम्‍मान की प्राप्ति होगी. मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
आज आपकी मुलाकात करियर के लिए उपयोगी कुछ महान लोगों से होगी जो फायदेमंद रहेगी. अधिकारियों की कृपा से धन लाभ हो सकता है. अवसर का लाभ उठाने के लिए तत्‍पर रहें.

मिथुन राशि
आज समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है.
बेवजह किसी से विवाद और बहस हो सकती है.
व्यवसाय में सावधानी बरतें और जोखिम के कामों से दूर रहें. आज किसी से लेनदेन करना आपको भारी पड़ सकता है. पैसों का निवेश कहीं न करें

कर्क राशि
आज का दिन शुभ है. आज का दिन आपके लिए सुख शांति लाएगा. पिछले कईं दिनों से चला आ रहा तनाव कुछ कम होगा. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और कोर्ट कचहरी के मामले में विजय मिलेगी. आज आपके पास नौकरी से जुड़े कुछ बेहतर प्रस्‍ताव आ सकते हैं.

सिंह राशि 
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. खुद को ऊर्जा से युक्‍त महसूस करेंगे. अचानक धन लाभ होने की उम्‍मीद है. शाम को कोई खुशखबरी मिलेगी.

कन्या राशि
आज का दिन लाभ देने वाला है. आज आपके सुस्त पड़े कारोबार में सुधार होगा. धन लाभ होने से मनोबल बढ़ेगा. पत्नी व संतान पक्ष से संतोषजनक समाचार से हर्षित होंगे. दाम्पत्य जीवन बेहतर होगा.
आज ससुराल में न्‍यौते में आपका कुछ खर्च हो सकता है. कारोबारियों को आज लोहे के काम में लाभ हो सकता है.

तुला राशि
तुला राशि के लोगों के लिए ग्रहों की दशा शुभ बन रही है. राजनीतिक क्षेत्र में कार्य का अवसर प्राप्त होगा.
सांसारिक सुख भोगों का विस्तार होगा. आप आज जरूरत के सामान की खरीद करेंगे. परिवर्तन के योग बन रहे हैं. लंबे वक्त से अटके काम में तेजी आएगी.
कोई प्रॉपर्टी खरीदने से पहले कागजों को जांच लें.

वृश्चिक राशि
दिन काफी व्‍यस्‍तता वाला रहेगा. आज का दिन तनावमुक्त रहेगा. आज कोई भी फैसला लेने से पहले अपने विवेक से काम लें. व्यर्थ के विवाद में न उलझें, हानि हो सकती है. खानपान में सावधानी बरतें.
आज कोई आर्थिक मदद आपको मिल सकती है.

धनु राशि 
आज आर्थिक मामलों में कमजोर हो सकते है.
 व्‍यापारियों के लिए किसी वजह से नुकसान की आशंका है. बेकार परेशान रहेंगे और खर्च पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. शाम के वक्‍त कुछ अच्‍छे समाचार मिल सकते हैं.

 मकर राशि 
आज का दिन सम्‍मान और सुख बढ़ाने वाला होगा.
भूमि, ज़मीन जायदाद के कार्यों से अकल्पित लाभ होगा.
आज कोई खरीद फरोख्‍त भी आपको मुनाफा दे सकती है.
उच्चाधिकारियों की कृपा से बिगड़ा काम बन जाएगा.
आज छात्रों को भी किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

 कुंभ राशि 
आज आपके लिए दिन अनुकूल है.
आय के नए स्रोत विकसित होंगे कोई लाभ का सौदा हो सकता है.
 नया परिचय स्थाई मित्रता में परिवर्तन होगा.
 कोई फायदे वाली डील हो सकती है.

 मीन राशि 
आज आपका लाभ का दिन है.
 आज आपको कहीं से अचानक उत्‍तम संपत्ति मिल सकती है.
 आपकी आय में वृद्धि होगी .
खोया हुआ धन या रुका हुआ पैसा मिल जायेगा.
 किसी कठिन समस्या का समाधान भी होगा.
परिवार का पूरा साथ मिलेगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, THE BIKANER NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है)