
THE BIKANER NEWS:-भादवे के महीने में मेळो की धूम रहती है। लोग हजारो किलोमीटर पैदल चलकर बाबा के धोक लगाते है। इस कड़ी में आज नापासर युवा सेवा संघ समिति (चिड़िया दल) ने पैदल यात्रा 2023 का ध्वजा पुजन धुमधाम से गोपाल हार्ड वेयरस में किया । कार्यक्रम में अशोक मुंधडा,खैराज चौधरी गटृटु मुंधडा सुशील मुंदड़ा पुरा राम ढाका सत्तु राठी महेश राठी देवकिशन झंवर राजेश लाहोटी हरि कुम्हार मांगी लाल प्रजापत रामस्वरूप मुंधडा राजु मोहता घनश्याम पेडीवाल शिवशंकर झंवर मुन्ना झंवर गणपत सिंह रामकिशन झंवर श्री झंवर श्री बाहेती राघव झंवर बजरंग मुंधडा बनवारी मुंधडा अरुण मुंधडा नारायण जाट मनीष सुथार ओर भी गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में सबको प्रसाद वितरण किया गया । संघ के खैराज चौधरी ने संघ की तैयारियां के बारे में जानकारी सभी को दी ।
