google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताधर्म

आड़ी बांसतल्ला मोहल्ला सेवा समिति की ओर से धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

कोलकाता खबर:-कोलकाता । राम नवमी के अवसर पर सनातन हिन्दू धर्म की आस्था के अनुरूप आड़ी बांसतल्ला मोहल्ला सेवा समिति की ओर से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन 17 अप्रैल को होगा । समिति के सचिव सांवर लाल खरकिया ने बताया दीप प्रज्वलन, सामूहिक आरती, भजनों की अमृत वर्षा एवम धार्मिक कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथि एवम श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहेंगे । स्वर्गीय मोहित माधोगढ़िया की स्मृति में मारवाड़ी बालिका विद्यालय के समीप श्रीराम दरबार की स्थापना सन 2022 में की गई । सेवा समिति द्वारा शीतल पेयजल की प्याऊ का संचालन एवम सामाजिक सेवा कार्य किये जा रहे हैं । समिति के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।

कोलकाता और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇

https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS

Back to top button