google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

आमजन के लिए जल मंदिर का उद्घाटन

THE BIKANER NEWSरोटरी क्लब बीकानेर सिटी एवं छँगानी परिवार द्वारा भोलसार गाँव में स्वांगिया माता जी मंदिर के पास आज दिनांक 25 अगस्त 2024 रविवार को ठंडे पानी की प्याऊ का लोकार्पण बीकानेर के समाज सेवी एवं रोटरी अंतर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3053 के पूर्व प्रांतपाल श्रीमान राजेश चूरा एवं गायत्री पीठ के श्री पुजारी बाबा जी कर कमलों के द्वारा किया गया ।

क्लब अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि इस ठंडे पानी का उपयोग आने जाने वाले राहगीरों और मेले में पैदल यात्रियों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा ।

प्रोजेक्ट इंचार्ज रोटे पूनम जोशी ने बताया कि इस जल मंदिर ठंडे पानी की प्याऊ का निर्माण बारह गुवाड़ निवासी प्रेम रतन जी(पटाक महाराज), चांदा देवी , आशा देवी , भैरु रतन छँगानी परिवार की ओर से करवाया गया है ।

आज के इस उद्घाटन समारोह में रोटरी क्लब बीकानेर सिटी से चार्टर अध्यक्ष सुरेंद्र चुरा, अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित, सचिव सरजू नारायण पुरोहित व अनेक गणमान्य उपस्थिति हुए ।

Back to top button