google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

आरजेएस मोनिका का सपरिवार चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ में हुआ सम्मान

THE BIKANER NEWS:बीकानेर 30 अक्टूबर । बीकानेर की कोर्ट परिसर में टाइपिस्ट की नौकरी करने वाले पिता ‘की सबसे छोटी बेटी बीकानेर की मोनिका राजपुरोहित ने अपनें परिश्रम और दृढ संकल्प से राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में 71वी रैंक प्राप्त कर अपने परिवार एवं शहर का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा शहर गर्व महसूस कर रहा है। मोनिका का सपना था कि वे न्यायिक सेवा में जाकर समाज में न्याय की सच्ची मिसाल कायम करें। उनकी इस उपलब्धि तक पहुंचने की यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही। उन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नही मानी और निरंतर मेहनत से अपने सपनों को साकार किया। मोनिका ने इस सफलता के लिए सर्वप्रथम ईश्वर को अपने माता-पिता को बहन जीजा जी आर.ए.सी.एस हंसा- आर.ए.एस ऋषि सुधांशु एवं एडवोकेट नरेश आचार्य को और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग और प्रोत्साहन से ही वे इस मुकाम तक पहंच पाईं हैं। मोनिका ने बीकानेर से प्रारंभिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए प्राप्त की। उन्होंने कानून की पढ़ाई के दौरान भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया और उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए। मोनिका ने बताया कि उनकी इस यात्रा में नियमित अध्ययन और सकारात्मक दृष्टिकोण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर मोनिका के माता-पिता ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि मोनिका ने उनकी मेहनत और सपनों को हकीकत में बदल दिया। वे उम्मीद करते हैं कि मोनिका न्यायिक सेवा में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निषठा और ईमानदारी से निभाएंगी।
मोनिका की बड़ी बहन 2021 बेच की आरएएस अधिकारी है और वर्तमान में राजसमंद में ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है और जीजा ऋषि पांडे चित्तौड़गढ़ में एसडीएम के पद पर कार्यरत है।

Back to top button