google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया धरना समाप्त

THE BIKANER NEWS:- आज दिनांक 12-6-2023 को बीछवाल थाने के सामने पेमासर ग्रामीणों की तरफ से लगा धरना समाप्त हुआ। ग्रामीणों की तरफ से भाजपा के कन्हैया लाल कड़ेला, पेमासर के पूर्व सरपंच प्रत्याशी व कोंग्रेस के प्रदेश सचिव राम निवास कुकणा,और देव किशन मेघवाल,दुर्गराम मेघवाल,रामेश्वर राम मेघवाल,भीखाराम, पंडित नत्थूराम मेघवाल के साथ पुलिस थाना बीछवाल के उप अधीक्षक सीओ सदर एवम सीआई महेशदत्त शर्मा के साथ दो बार वार्ता हुई।जिसमे चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी दो की जल्द ही गिरफ्तारी होगी इस बात का भरोसा पुलिस ने दिया है।इसके बाद ग्रामीणों की सर्वसहमति से धरने को समाप्त करने की घोषणा हुई।धरने में समाज के टीकूराम,कोजू राम,रामलाल,गणेश राम,चन्दा राम,पूनमाराम,प्रेम कुमार सहित डूंगर कॉलेज के अध्य्क्ष हरिराम गोदारा,कृष्णकांत, मांगीलाल,कैलाश, भोलाराम,राजूराम आदि उपस्तिथ रहे जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu

Back to top button