google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

श्री श्याम धाम बीकानेर का फाल्गुन उत्सव एवं शोभा यात्रा का आयोजन इस तारीख को…

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 12 फरवरी। श्री श्याम धाम, बीकानेर में फाल्गुन उत्सव का आयोजन 1 से 4 मार्च तक किया जा रहा है। श्री श्याम बाल संकीर्तन मण्डल समिति सार्वजनिक प्रन्यास, बीकानेर के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार शर्मा नेे बताया की बलदेव यादव कार्यक्रम के प्रभारी रहेगें। 1 मार्च को श्री श्याम बाबा की शौभा यात्रा अग्रसेन भवन गोगागेट से बड़ा बाजार, के.ई.एम. रोड़, पब्लिक पार्क होते हुए श्री श्याम धाम, जयपुर रोड़ बीकानेर पहुंचेगी। 3 मार्च को मन्दिर प्रांग्रण में प्रातः 10 बजे हवन तत्पष्चात् संर्कीतन का आयोजन होगा। 4 मार्च को दोपहर 2 बजे से फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। फाग महोत्सव में नारायण सिंह सांवरमल एंड पार्टी, राजलदेसर द्वारा चंग-धमाल कार्यक्रम होगा साथ ही टी-सीरीज गायक कलाकार कमलेश शर्मा एंड पार्टी द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए बलदेव यादव ने श्री श्याम धाम, बीकानेर के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं कार्यभार सौंपा बैठक में योगेश शर्मा, किशन शर्मा, दिग्विजय यादव, नगेन्द्र सिंह, बजरंग सांखला, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

देखे वीडियो और हमारे चेनल को सब्सक्राइब करे

Back to top button