इनको मिली बीकानेर सीएमएचओ की जिम्मेदारी

THE BIKANER NEWS बीकानेर सीएमएचओ को शुक्रवार को राजस्थान सरकार ने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले को गंभीर लेते हुए मुख्यमंत्री ने बीकानेर सीएमएचओ डॉ. मोहित सिंह तंवर व श्रीडूंगरगढ़ के ब्लॉक सीएमओ डा.जसवंत सिंह को एपीओ कर दिया था। डॉ. तंवर को एपीओ करने के बाद उनका मुख्यालय जयपुर किया गया हे। सरकार ने शनिवार को बीकानेर सीएमएचओ की जिम्मेदारी डॉ. राजेश गुप्ता को दी गई जो जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी आरसीएचओ है
डा.तंवर पर आरोप है कि वे सरकार की ओर से बुलाई गई वीसी में शामिल नहीं हुए। इसके साथ ही बीकानेर दौरे पर आए प्रभारी सचिव ने भी सीएमएचओ की विपरीत रिपोर्ट की। ऐसे में शुक्रवार को प्रदेशभर के प्रभारी सचिवों के साथ मुख्यमंत्री ने जब स्वास्थ्य सेवाओं का रिव्यू किया तो इसी वक्त सीएमएचओ को एपीओ करने का निर्णय हो गया।इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ के ब्लॉक सीएमओ डा.जसवंत सिंह को भी एपीओ किया गया। जानकार सूत्रों का कहना है, बीकानेर में पिछले कुछ दिनों में चलाये गए कई अभियानों को लेकर सरकार के पास शिकायतें पहुंची है। इनमें भेदभाव या पक्षपात के आरोप भी लगे हैं।