breaking newsजुर्मबीकानेर
विवाहिता बच्चे को लेकर हुई घर से गायब,परिजनों ने एसपी से लगाईं मदद की गुहार

THE BIKNANER NEWS बीकानेर। बीकानेर में एक बच्चे की मां को बहलाफुसला भगा ले जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, सोमवार को पीडि़त परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मुलाकात कर लैब टेक्निशियन पर आरोप लगाते हुए विवाहिता व उसके बच्चे को दस्तयाब करने की गुहार लगाई है।
दरअसल, मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र का है। विवाहिता बच्चे के साथ अपने पीहर गई हुई थी। 16 अक्टूबर को विवाहिता अपने ननिहाल जाने का बोल बच्चे के साथ अपने पीहर से निकली थी। जब विवाहिता के चाचा ने ननिहाल फोन किया तो पता चला कि वह आई थी दो दिन रहकर वापस गांव जाने का कहकर निकल गई। जब चाचा ने रिश्तेदारों के यहां पता किया तो उसका कोई सुराग नहीं लगा।