google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

इस तारीख़ से पहले मोबाइल उपभोक्ताओं को करानी होगी ई-केवाईसी

THE BIKANER NEWS:-ऑन लाइन धोखाधड़ी के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने मोबाइल उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी अनिवार्य कर दी है। हालांकि अब नए उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी के बिना मोबाइल सिम नहीं दी जा रही। लेकिन जिन उपभोक्ताओं को मोबाइल सिम केवल फार्म भरकर दी गई है, उन्हें अब 30 सितंबर से पहले ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है।

बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक इंद्र सिंह ने बताया कि बीकानेर जिले में बीएसएनएल के करीब 16 हजार उपभोक्ता है, जिनकी ईकेवाईसी नहीं हुई है। उन्हें लगातार मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। ईकेवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ता को अपने नजदीकी सेवा केंद्र या बीएसएनएल के ऑफिस स्वयं का आधार कार्ड लेकर जाना होगा। सहायक महाप्रबंधक सिंह ने बताया कि ऑन लाइन धोखाधड़ी के बढ़ रहे मुकदमों को देखते हुए दूर संचार मंत्रालय ने सभी मोबाइल कंपनियों को ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश दिए हैं।

ऑन लाइन या टेलीफोन से नहीं होगी ईकेवाईसी : बीएसएनएल के सहायक महा प्रबंधक इंद्र सिंह ने बताया कि सभी मोबाइल कंपनियों को ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश मिलने के साथ ही साइबर धोखा करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। ईकेवाईसी के नाम पर अगर किसी के पास फोन आए तो उसे किसी भी प्रकार की जानकारी फोन पर नहीं दें। उपभोक्ता के मोबाइल पर ईकेवाईसी संबंधी मैसेज आने पर उसे बीएसएनएल ऑफिस जाना होगा।

Back to top button