breaking newsजुर्मबीकानेर
इस थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय विवाहिता घर से गायब,पति ने दर्ज करवाया मुकदमा

THE BIKANER NEWS. श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक गांव से महिला रात को गायब हो गई। ऐसे में पति ने थाने पहुंचकर एक युवक के खिलाफ उसकी पत्नी को डरा धमकाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह एक अप्रैल 2024 को हुआ था। 13 फरवरी 2025 की रात को ग्यारह बजे उसकी पत्नी कमरे से बाहर आई, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश की, परंतु वह नहीं मिली। परिवादी ने एक नामजद युवक पर उसकी पत्नी को तंग-परेशान करते हुए पीछा करने का आरोप लगाया और बताया कि आरोपी उसकी पत्नी को डरा-धमकाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।