breaking newsकोलकात्ताजुर्म
Kolkata news:-धर्मतल्ला बस स्टैंड पर छापेमारी में एक युवक नोटो के बंडल के साथ गिरफ्तार

कोलकाता खबर:-महानगर के धर्मतल्ला बस स्टैंड से नोटो के बंडल के साथ एक युवक गिरफ्तार। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम ने आज सुबह धर्मतल्ला बस स्टैंड में छापेमारी की। सूचना मिली उतर बंगाल से एक बस आई थी जिसमे ये छापेमारी कर के नोटो के बंडल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।नोटो की गिनती चल रही है। कितने नोट है इसकी जानकारी अभी नही मिल पाई है। पुलिस को नकली नोट होने का भी अंदेशा है। नोट के नंबर भी चेक किये जा रहे है। असली माजरा क्या है ये जांच के बाद ही पता चलेगा।पुलिस युवक से ये भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि वह एकेला ही आया है या कोई और भी उसके साथ है।