google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

इस संस्था के तले हजार हवेलियों के शहर में देंगे चित्रकार शत प्रतिशत मतदान का संदेश

THE BIKANER NEWS:- 
1000 हवेलियों के शहर बीकानेर में देंगे चित्रकार 100% मतदान का संदेश
लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में दिनांक 24 ,11 ,2023 को शुक्रवार वार को 1:00 बजे बीकानेर की रामपुरिया हवेलियां के आगे चित्रकार देंगे 100% मतदान का संदेश.
संस्थान अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि इस आर्ट प्रोग्राम में बीकानेर के युवा एवं वरिष्ठ चित्रकार अपनी आर्ट द्वारा और इंस्टॉलेशन द्वारा लोगों को संदेश देंगे ! जिसमें लोगों को 100% मतदान देने का एवं लोकतंत्र को मजबूत करने का भी संदेश देंगे! इस संदेश प्रोग्राम में वरिष्ठ चित्रकार मुकेश जोशी सांचीहर एवं डॉ, मोना सरदार डूडी के साथ अन्य चित्रकार और कलाकार भी मौजूद रहेंगे! एवं संदेश देंगे !इस प्रोग्राम का उद्देश्य जनता को मतदान के लिए प्रेरित कर 100% मतदान के लिए तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रेरणा देना है .जिसमें टैटू .पेंटिंग. इंस्टॉलेशन कला. रंगोली रंगोली एवं बॉडी पेंटिंग “द्वारा आओ मतदान करें “का संदेश भी दिया जाएगा

Back to top button