
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर हिरनबाज समाज क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 शिव मंदिर के पीछे शिव जी ग्राउंड के अंदर यह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है आयोजन कमेटी मेंबर आरिफ खान कुरेशी ने बताया की टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए या अली क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 88 रन बनाए 89 रनों का पीछा करते हुए रज़ा क्लब ने 1 विकेट गवांकर 90 रन बनाकर 9 विकेट से यह मैच जीत लिया इस टूनामेंट की पहली हैट्रिक या अली क्लब के सोहेल कुरैसी ने बनाई सोहेल कुरेशी ने 12 ओवर की आखिरी 3 बोलो पर लगातार 3 विकेट लिए पहले मैच के मेन ऑफ दा मैच रज़ा क्लब के बल्लेबाज हैदर अली रहे हैदर ने 46 रन बनाए रजा क्लब ने एक कीर्तिमान रचाया है आपको बता दे की रजा क्लब लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने वाली पहली टीम बन गयी दिन का दूसरा सेमीफ़ाइनल सुलेमानी क्लब ओर ख्वाज़ा क्लब के बीच खेला गया सुलेमानी क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 96 रन बनाकर आलआउट हो गयी 97 रनों रनों के पीछा करते हुए ख्वाजा क्लब ने 8 ओवर में 98 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया और फाइनल में पहुचने वाली दूसरी टीम बन गयी दूसरे मैच में मेन ऑफ दा मैच फेईम खान बने टूनामेंट आयोजन समिति बताया की टूनामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को रजा क्लब ओर ख्वाजा क्लब के बीच खेला जाएगा
बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा