google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsस्वास्थ्य

प्रसुता की मौत के बाद पीबीएम मे मचा बवाल

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में एक बार फिर हंगामा बरप गया। जब एक प्रसूता की तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकीय स्टाफ की लापरवाही के कारण प्रसूता अकाल मौत का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि लूणकरणसर निवासी जामा मस्जिद इमाम एक प्रसूता के मंगलवार रात डिलेवरी हुई। जिसके बाद उन्हें आज सुबह वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जहां दोपहर में उसे सांस लेने में तकलीफ के बाद परिजनों ने वहां मौजूद नर्सिग स्टाफ को सीनियर चिकित्सक को बुलाने की लगातार गुहार लगाई। इस दौरान करीब एक घंटे बाद चिकित्सक आने पर उसे ऑक्सीजन लगाकर आईसीयू में शिफ्ट करने को कहा। किन्तु चिकित्सक की सलाह के पांच घंटे बाद भी सुनवाई नहीं हुई। हालात यह रहे कि किसी नर्सिगकर्मी को ऑक्सीजन लगाना नहीं आने के चलते आईसीयू में पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजन दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए वार्ड में हंगामा करने लगे। बाद में पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने वार्ता कर मामला शांत करवाया।

Back to top button