
THE BIKANER NEWS:- श्री कोडमदेसर नाट्य कला संस्थान का फाइनल रिहर्सल हुआ जिसमें कई राग चोवोले गाऐ गए साथ में लावणी भी गाई गई साथ ही उस्ताद भंवर लाल जोशी जी का जन्म दिन भी बनाया गया, उस्ताद भंवर लाल जोशी ने बताया की होली की रम्मत का आगाज 22 मार्च को बाहरगुवाड़ में होने वाला है इसमें यह उपस्थित रहे, गोपाल लाल जोशी, श्याम सुंदर जोशी, कपिल किराडू, संघर्ष व्यास,श्री नारायण व्यास,लाला जोशी,मनी बिस्सा, दिनेश छंगाणी,पिंटू रंगा, आशीष किराडू आदि रहे।
बीकानेर की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇👇👇👇👇👇