google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

एक पौधा गुरु क़े नाम, साथ ही पेड बनने तक लिया सरक्षण का संकल्प

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 21 जुलाई:-बीकानेर – 21 जुलाई – बीकानेर सेवा योजना द्वारा आज गुरु पूर्णिमा क़े उपलक्षय मे एक पौधा गुरु क़े नाम क़े संकल्प क़े साथ महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर क़े अतिथि गृह मे श्रावण मास से एक दिन पूर्व बिल्व पत्र और पीपल क़े पौधे लगाये, साथ ही संकल्प लिया कि लगाये गये पौधों का पेड बनने तक सरक्षण करेंगे l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया की इससे पूर्व भी इस परिसर मे योजना क़े कार्यकर्ताओ द्वारा 50-60 पौधे लगाये जा चुके हैँ जो आज की तारीख मे अच्छी स्थिति मे हैँ l आज क़े कार्यक्रम मे योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा रामलाल पवार, मुकेश सैनी, ओम प्रकाश विश्नोई, दिवाकर सिँह का विशेष सहयोग रहा l

Back to top button