google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

एडिटिंग से फ़ोटो को न्यूड बनाकर 20लाख रुपये ठगे,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-साईबर ठगी की घटना का खुलासा कर बीस लाख पचास हजार रूपयों की ठगी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफतार ।
साईबर ठगी की गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी हैं ।
गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी

महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्रीमति तेजस्वनी गोतम आई.पी.एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर श्री प्यारेलाल श्योराण आर.पी.एस. के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर श्री हिमांशु शर्मा आर.पी.एस. व श्री हंसराज लूणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर के निकटतम सुपरविजन में परिवादी के साथ हुई बीस लाख पचास हजार रूपये की साईबर ठगी का अभियुक्त सहाबू पुत्र बुद्दी खान जाति मेव मुसलमान उम्र 53 वर्ष निवासी चैंडावता पुलिस थाना किशनगढ बास जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार किया गया।
17.08.2024 परिवादी श्री थाने में रिपोर्ट दी कि मेरे वॉट्सअप नम्बर पर अनजान नम्बरों से वॉट्सअप कॉल आया । उसके बाद उक्त नम्बरों से मेरी एडिट की हुई फोटो भेजकर अनजान शख्स द्वारा पैसो की मांग की गई व पैसे नहीं भेजने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी। मुझे धमकाकर अनजान शख्स ने मेरे साथ बीस लाख पचास हजार रूपये की ठगी कर ली जिस पर उक्त रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 124 दिनांक 17.08.2024 पंजीबद्ध कर अनुसंधान श्री संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया । दौराने अनुसंधान परिवादी के साथ हुई साईबर ठगी में प्रयुक्त किए गए मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल प्राप्त कर तकनीकी रूप से विश्लेषण किया गया व अभियुक्त सहाबू पुत्र बुद्दी खान जाति मेव मुसलमान उम्र 53 वर्ष निवासी चैंडावता पुलिस थाना किशनगढ बास जिला खैरथल तिजारा को दिनांक 04.09.2024 को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है। उक्त अभियुक्तगण भोले भाले लोगों को पेंशन आदि का लालच देकर उनके नामों से बैंक खाते खुलवाते है तथा उन बैंक खातों का उपयोग ठगी की रकम प्राप्त करने में करते है तथा ऐसे लोगों से ही अगूंठे लगवाकर उनके नाम से फर्जी सिमें खरीदकर उन मोबाईल नम्बरों को उपयोग अनजान लोगों से ठगी करने में काम में लेते है। अभियुक्तगण संगठित साईबर ठगी कारित करते है जो सम्पूर्ण भारत के लोगों से उनकी फोटो एडिट कर उक्त फोटो को परिवादी को धमकाने में प्रयोग कर पैसों की ठगी करते है। साईबर ठगों की गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तगण के सम्बन्ध में अभियुक्त सहाबू की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर गहन अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
1. श्री संदीप कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर बीकानेर
2. श्री सुमित कुमार कानि 1382 पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर
3. श्री शिवप्रकाश कानि 720 पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर
4. श्री कैलाश कानि 588 पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर

Back to top button