
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, नयाशहर थाना पुलिस ने डिलेवरी कम्पनी से मोबाइल चोरी करने वाले युवको को किया गिरफ्तार। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25 अक्टूम्बर को कम्पनी में सिक्योरिटी ऑफिसर पद काम करने वाले मनीष जाट निवासी मेड़ता सिटी ने नागौर ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि पिछले एक माह से हमारी कम्पनी से मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी हो रहा है । आज तक कुल 20 मोबाईल कोई चोरी कर के ले गया है। इस प्रकरण में मामला दर्ज कर विक्रम तिवाड़ी के निदेशानुसार टीम का गठन किया गया जिसमे हेडकांस्टेबल रामफलसिंह ने कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फूटेज चेक किये गए। जिसमे कम्पनी में ही काम करने वाला पवन नाम का युवक चोरी करते नज़र आया। जिसके बाद उसे पूछताछ की गई जिसमें उसने दो और युवको के साथ चोरी करना कबूला।पुलिस ने दोनों की पहचान कर दोनो को गिरफ्तार किया। आरोपियो से 6 मोबाइल बरामद भी हुवे है।