google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताधर्म

श्री श्याम दासी मंडल (हावड़ा) के 35वें वार्षिक उत्सव में जमकर बरसा श्यामामृत

कोलकाता खबर:; कोलकाता । श्याम भक्तों की अन्यतम संस्था ‘श्री श्याम दासी मंडल’ का ३५ वां श्री श्याम वार्षिक उत्सव श्याम भक्त स्व.गायत्री देवी जोधानी के आशीर्वाद से रविवार को गणेश टाकीज के निकट स्थित एजे एस बैंक्वेट में धूमधाम से आयोजित हुआ। बाबा श्याम की नयनाभिराम झांकी के समक्ष सुबह ज्योत प्रज्वलन और श्याम संकीर्तन के साथ शुरू हुए इस महोत्सव में कोलकाता-हावड़ा की स्वनामधन्य अनेक श्याम मंडलों के अलावा पंकज अग्रवाल, जयंत व्यास व अन्य लोकप्रिय भजन प्रवाहकों ने श्याम गुणगान की ऐसी रसधारा प्रवाहित की कि उपस्थित श्याम प्रेमी इसमें झूमते नाचते नजर आए। महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहीं श्रीधाम वृंदावन से पधारीं अनंत हरिदासी दीदी मीनू जी शर्मा ने तो अपने सुरीले कंठ से श्याम महिमा के बखान से पूरे वातावरण में वृंदावन का नज़ारा प्रस्तुत कर दिया। सुबह महोत्सव के प्रारंभ से शुरू हुआ भक्तों का आवागमन देर रात महोत्सव के समापन तक चलता रहा। इस अवसर पर पार्षदगण सर्वश्री महेश शर्मा, विजय उपाध्यय, विजय ओझा, राजेश सिन्हा सहित अनेक गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति ने महोत्सव की शोभा बढ़ाई। महोत्सव के सफल आयोजन में मंडल परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।

कोलकाता और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS

Back to top button