google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरस्वास्थ्य

स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है – योगिता व्यास

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 29 मई:-श्री कोलायत lप्लान इंडिया द्वारा संचालित समग्र बाल विकास परियोजना और बालिका शिविर परियोजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। बालिका शिविर शिक्षिका राजा कुमारी ने बताया कि प्लान इंडिया 14 से 24 वर्ष की ड्रॉप आउट बालिकाओं के लिए राजस्थान ओपन बोर्ड स्कूल के माध्यम से 10वी और 12वी की अनौपचारिक शिक्षा बालिका शिविरो के माध्यम से उपलब्ध करवा रहा है। बीकानेर जिले के कोलायत और लूणकरणसर ब्लॉक में संचालित बालिका शिविरो में 540 से अधिक बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। आकांक्षी ब्लॉक फेलो योगिता व्यास ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। दुनिया भर में हर साल 28 मई को ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। क्या आप में से कोई जानता है की 28मई ही क्यों रखी गई तारीख क्योंकि 28 दिन का मासिक धर्म चक्र रहता है और जो लगभग 5दिन तक चलता है इसलिए साल का पांचवा महीना मई और तारीख 28 रखी गईं। ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ पीरियड्स के दौरान महिलाओं को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रखने के लिए मनाया जाता है।इस साल का विषय – साथ मिलकर, हम एक ऐसी दुनिया बना सकते हैं जहां हर महिला और लड़की अपने मासिक धर्म चक्र की परवाह किए बिना अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकती है। झझू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा शर्मा ने बताया कि मासिक धर्म से संबंधित खून में कोई अपवित्रता नहीं होती है । सफाई और स्वच्छता मासिक धर्म प्रवाह से पैदा होने वाली किसी भी गंध या संक्रमण को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण है ।मासिक धर्म के दौरान हर महिला को
लंबे समय तक पैड या टैम्पोन का इस्तेमाल न करें,प्यूबिक एरिया साफ-सुथरा रखें,इस्तेमाल किए गए पैड का सुरक्षित रूप से निपटान करें,वेजाइनल क्लीन्सर्स और डूश से दूर रहें,आराम करें। ब्लॉक एजुकेशन विभाग से शशि पारीक ने बालिकाओं को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि
यह दिवस महिलाओं की भलाई और गरिमा हेतु मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूक करने का दिवस है ।61.4% लड़कियों ने मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक शर्मिंदगी महसूस करती है ।क्योंकि परिवार के सदस्यों और समुदाय में खुले संवाद एवं समर्थन का अभाव। महामारी अगर लंबे समय तक या समय पर नहीं आए तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ।महामारी के समय में पेट दर्द कमर दर्द होता है उस समय डॉक्टर की बिना सलाह कोई भी दवा या टैबलेट नहीं खानी चाहिए। सखी संगम सदस्य निशा,प्रियंका, मनीषा ने भी अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर अपने विचार रखें। कलस्टर समन्वयक रामेश्वर चौधरी ने बताया की गिरिराजसर,बज्जू, मोटावता,गजनेर आदि गांवों में भी मासिक धर्म स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया ।कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं से मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर लेख लिखवाया गया और मुख्य वक्ताओं ने प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली बालिकाओं को कॉपी, पेन देकर प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में संस्था से प्रेमाराम बारूपाल,मैना कुमावत, सनु कुमारी, शालू, विनीता चांडक, निशा चौहान ,बालिका शिविर की बालिका, कॉलेज की बालिकाओं सहित 60 अधिक सदस्यो ने भाग लिया।

Back to top button