google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

Bikaner:-जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

THE BIKANER NEWS:;-बीकानेर जिले के लूणकरणसर के महाजन में शुक्रवार को जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप पुलिस ने लिया कब्जे में। मिली जानकारी के बीकानेर के महाजन में कंवरसेन लिफ्ट नहर से निकले मोघे में मिला है ये जिंदा बम। किसान ने दी महाजन पुलिस बम होने की सूचना, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बम को अपने कब्जे में ले लिया है । महाजन में फिल्ड फायरिंग रेंज एरिया है जिसके चलते आसपास अक्सर मिलते रहते हैं जिंदा बम फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि ये बम यहां आया कैसे।

Back to top button