google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsकोलकात्ता

एसी का रिमोट देने में पिता ने की देर तो बेटी ने पीटा, जान से मारने की दी धमकी,मामला दर्ज

कोलकाता खबर:-हुगली : तपती गर्मी के मौसम में राहत के लिये लोग अधिकतर समय एसी में ही रहना पसंद करते हैं। इसी बीच हुगली से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां उत्तरपाडा वॉर्ड नंबर 15 के निवासी  अजय कर ने अपनी बेटी के खिलाफ थाना मे शिकायत दर्ज कराई है। पिता ने आरोप लगाया की बेटी अंकिता कर और बहु तापसी कर ने एसी चलाने के लिए रिमोट मांगी। देने मे थोड़ी देर हुई तो उसने पिता को पीटना शुरू कर दिया। फ्लैट के अन्य लोगों ने आकर बचाया। विवाद इतना बढ़ गया कि बेटी ने पिता को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। अजय ने अस्पताल में अपना चिकित्सा करवाया और थाना में अपने पर हुई आपबीती को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Back to top button