कब सुधरेंगे शहर के इस मोहल्ले के हाल,कौन लेगा इसकी सुध

THE BIKANER NEWS बीकानेर | शहर में बृजुभा द्वार के अंदरूनी रास्ते में पिछले कई दिनों से गंदगी फैली हुई हैं। स्थानीय निवासी सुरेंद्र जोशी ने बताया कि गेट के पास बड़ा नाला ब्लॉक होने के कारण गंदा पानी पूरी सड़क पर फैल जाता जिससे सभी आमजन को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस सड़क के पास निजी स्कूल और कॉलेज भी है जिससे छात्र-छात्राओं के लिए दुविधा हो रही हैं।

कई बार इस संबंध में नगर निगम को सूचित किया लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सभीमोहल्लेवासी की अपेक्षा हैं कि इस समस्या का समाधान जल्द हो जिससे कोई बड़ी घटना से बचा जा सके।ध्यान रहे नवनिर्वाचित विधायक जीतने के अगले दिन ही यहां मौका मुआयाना करने आए थे और अधिकारियों को यहाँ की व्यवस्था सुधारने के लिए कहा गया था लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
सोचने की बात यह है कि अभी पुष्करणा ग्राउंड में क्रिकेट की प्रतियोगिता भी चल रही है l यहाँ इन दिनों कई जनप्रतिनिधि आए है l खेल मैदान से महज कुछ दुरी पर ही बना ब्रजू भा द्वार पर किसी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं गई या फिर देख कर इसे अनदेखा कर दिया गया है l