करंट की चपेट में आने से गाय की मौत,दो बाइक सवारों को भी लगा झटका,दो घँटे तक दौड़ता रहा सड़क पर करंट,देखे वीडियो, नत्थूसर गेट क्षेत्र की घटना

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-बिजली का तार टूटकर गिरने से एक गाय की मौत हो गयी।सोमवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास काशनदी मोहल्ला सेवग जी की आटा चक्की किराड़ू फ़ोटो स्टूडियो के पास एक हाईवोल्टेज विजली का तार टूटकर कर गिर गया जिसकी चपेट में आने से गाय की मौत हो गई।स्थानीय निवासियों ने बताया कि टूटे तार की वजह से आने जाने वाले दो बाइक सवार लोगो भी करंट के झटके लगे और सड़क पर भी करंट दौड़ रहा था सुबह 6 बजे से बिजली विभाग के नम्बरो पर फ़ोन कर रहे थे लेकिन किसी भी नम्बर पर कोई उत्तर नही मिल रहा था।फिर स्थानीय पार्षद दुर्गा दास को सूचित किया तो उन्होंने मौके पर आकर बिजली अधिकारियों को फ़ोन कर के करीब आठ बजे बिजली बंद करवाई।लोगो मे काफी आकोश था।करीब दो घँटे तक खुले तारो की वजह से लोगो मे भय बना रहा। बिजली विभाग का ऐसा कोई स्थायी नम्बर नही है जिसपर तुरन्त शिकायत दर्ज हो।मौके पर अशोक छंगाणी,मुकेश आचार्य, विकाश किराड़ू,किराड़ू बी दास,और काफी लोग मौजूद थे।खबर लिखने तक कोई भी गाय को उठाने भी नही आया।
देखे वीडियो👇🏻👇🏻👇🏻
जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻