करणी माता के ससुराल साठिका में जागरण मंगलवार को,पोस्टर का लोकार्पण हुआ
Feb 22, 2025, 12:35 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शहर से 65 किमी दूर स्थित करणी माता के ससुराल साठिका में मंगलवार को भव्य जागरण होगा। श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास साठिका के उपाध्यक्ष सुमेरदान बिट्ठू ने बताया शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर विगत 20 वर्षों से साठिका धाम में जागरण होता आ रहा है।इस बार 21 वां वर्ष होने से इस बार इसे भव्य रूप दिया जा रहा है।रात भर होने वाले इस जागरण में राणेरी के कलाकार प्रेम दान एण्ड पार्टी, बीकानेर की सोनू प्रजापत एण्ड पार्टी, गायक शंकर व्यास के साथ महिला कलाकर मिलन व्यास माताजी,जोगमाया व भैरव भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। जागरण में महिला कलाकर सुगना एवं साहिबा राजस्थानी गीत एवं भजनों पर नृत्य प्रस्तुत भी करेगी। सुमेरदान बिट्ठु ने बताया कि जागरण में साठिका,सियाणा,बासी बरसिंहसर, पिथरासर,जयसिहदेसर,जांगलू,मुंझासर, ढींगसरी एवं देशनोक सहित बीकानेर के श्रद्धालु जागरण में शामिल होंगे। बीकानेर के श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से बसों की व्यवस्था की गई जो विद्यानिकेतन गंगाशर एवं पटेल नगर सरदारजी की चक्की के पास से मंगलवार दोपहर 2 बजे चलेगी जो श्रद्धालुओं को लेकर साठिका धाम पहुंचेगी। 21 वें जागरण को भव्य बनाने के लिए मन्दिर के अंदर व बाहर रंग बिरंगी लाइटे लगाई जाएगी। जागरण से पूर्व माता करणी का पूजन व श्रृंगार किया जाएगा तथा भण्डारा प्रसादी भी की जाएगी। जागरण को लेकर सुमेरदान बिट्ठु,रमक झमक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरुं',श्यामदान,अजय प्रताप एवं सहदेव बिट्ठु ने आज एक पोस्टर का लोकार्पण किया जिसे साठीका के आस पास के गांवों में लगाया जाएगा।बिट्ठु ने लोकार्पण के अवसर पर श्रद्धालुओं को अधिकाधिक संख्या में भक्ति जागरण में भाग लेने का आवाह्न किया।