google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरराजस्थानशिक्षा

पांचवीं और आठवीं क्लास के बच्चों के लिए बड़ी खबर

बीकानेर। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल्स में पांचवीं और आठवीं क्लास के बोर्ड पैटर्न पर होने वाले एग्जाम के लिए बारह जनवरी से आवेदन शुरू होंगे और 31 जनवरी फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट रहेगी। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने इन एग्जाम के संदर्भ में कार्यक्रम जारी कर दिया है। एग्जाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के एग्जाम के साथ हो सकते हैं।दोनों क्लासेज के लिए 12 जनवरी से आवेदन शुरू हो जाएगा। फॉर्म ऑनलाइन भरने होंगे और इसकी लास्ट डेट 31 जनवरी तय की गई है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं होंगे। एग्जाम के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर आठवीं बोर्ड के टेब को क्लिक करना होगा। यहां से स्कूल संचालक को लॉगइन करना होगा। एग्जाम एक्टिविटी पर आवेदन पत्र उपलब्ध हैं, जहां आवेदन भरना होगा। फाइनल लॉक करने से पहले सभी स्टूडेंट्स के फॉर्म भरने होंगे। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर संबंधित जिले के डाइट से संपर्क किया जा सकता है।इस बार भी डाइट को जिम्माप्रदेशभर में पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा का जिम्मा एक बार फिर डाइट्स को सौंपा गया है। राज्यभर में एक ही पेपर तैयार होगा और बाद में डाइट्स के माध्यम से कॉपी जांच करवाई जाएगी। रिजल्ट भी प्रत्येक जिले की डाइट ही घोषित करेगी। राज्य में पचास जिले होने के कारण नई डाइट्स और जिलों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

Back to top button