google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

करुणा क्लब की सद्प्रेरणा से बारह गुवाड़ निवासी ने रैन बसेरे में मनाई वैवाहिक वर्षगांठ

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 21 फरवरी, 2025 करुणा इण्टरनेशनल संस्था के सचिव राजेश रंगा की सद्प्रेरणा से आज करुणा जन-जन व हर घर तक पहुँच रही है। जिसका साक्षात् दर्शन बारह गुवाड़ निवासी भंवर लाल पुरोहित एवं उषा देवी की वैवाहिक वर्षगांठ पर देखने को मिला। इस अवसर पर उनके सुपुत्र योगेश पुरोहित व मोहित पुरोहित ने बीकानेर संभाग के सबसे बड़े प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल हॉस्पीटल (पी.बी.एम.) के आचार्य तुलसी कैंसर सेन्टर में इलाजरत मरीजोें व उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की।
इस अवसर पर योगेश पुरोहित ने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए कहा कि मैं जब छोटा था तो नालन्दा की करुणा क्लब से जुड़ा हुआ था। आज जब मेरे माता-पिता की वैवाहिक वर्षगांठ पर कुछ विशेष करने का जज्बा मन में आया तो मैंने अपने गुरु राजेश रंगा से इस बारे में विचार-विमर्श किया तो, उन्होंने मुझे इन कैंसर पीड़ितों व उनके परिवारजनों के बारे में श्रीकृष्ण सेवा संस्थान रैन बसेरे में रह रहे कैंसर ग्रस्त मरीजों के बारे में बताया तो मेरे मन में भी आया कि कैंसर ग्रस्त मरीजों के लिए मैं कुछ करूं तो राजेश रंगा की इसी सद्प्रेरणा से प्रेरित होकर मैंने अपने माता-पिता व परिवारजन से विचार कर इनके वैवाहिक वर्षगांठ का आयोजन परिवार के साथ न करके इन लोगों के साथ करने का निश्चय किया। इस आयोजन को करने के बाद मन को बड़ी प्रसन्नता मिली।
कार्यक्रम में करुणा इण्टरनेशनल संस्था, बीकानेर पश्चिम प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। आज भंवर लाल जी पुरोहित उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा देवी पुरोहित ने जो पुण्य करुणायुक्त कार्य किया है, वह समाज को एक नई ऊँचाई की ओर अग्रसर करता है। इस अवसर पर श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के श्याम सोनी, महेन्द्र सोनी और उनके साथ जुड़े सभी सदस्यों ने पुरोहित परिवार के करुणायुक्त मानव जीवन को समर्पित कार्य की मुक्तकंठ से भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर करुणा इण्टरनेशनल के निदेशक जतन जी दुगड़, अध्यक्ष मेघराज बोथरा, उपाध्यक्ष गिरीराज खैरीवाल, सौरभ बजाज आदि ने पुरोहित परिवार के इस करुणा युक्त सेवा कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर पुरोहित परिवार के सदस्य पुत्रवधू अर्चना पुरोहित, आरती पुरोहित व मित्र अमित छंगाणी, सुमन आचार्य, वसुंधरा आचार्य, तेजेश आचार्य आदि भी उपस्थित थे।

Back to top button