google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

खेल:-उदय क्लब के तत्वाधान में 7 ए साईड फुटबॉल लीग शुभारंभ

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-मास्टर उदय क्लब के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार के दिन 7 ए साईड फुटबॉल लीग शुभारंभ हुआ जिसमें पहला मैंच क्षेत्रिय खेलकूद प्रशिक्षण केंद और उदय क्लब के बीच हुआ जो निर्धारित समय पर स्कोर 1-1 रहा और दूसरा मैंच फ्रेंड्स क्लब और उदय फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहा। लीग आयोजन समिति के सचिव सुरज कल्ला ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री शंकर बोहरा एवं अमित व्यास थे तथा महेश जी बोहरा ने अध्यक्षता की तथा तथा समिति के अध्यक्ष निर्मल स्वामी ने बताया कि लीग के बाकी मैंच आज दोपहर दो बजे खेले जाएंगे तथा विजेता उपविजेता को मेडल व कप दिया जाएगा ।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/GsAHkUZvkWk8pkwsF68gs7

Back to top button