कलियुग में श्रम ‘शक्ति ही संघे शक्ति है। – सोलंकी, भारतीय मजदूर संघ का 20 वां अधिवेशन संपन्न

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर-। 04 अगस्त 2024 भारतीय मजदूर संघ जिला बीकानेर का 20 वां अधिवेशन आज प्रातः 10 बजे गोकुल सर्किल पर सूरदासाणी बगेची में विश्वकर्मा भगवान के तेलचित्र के आगे दीप प्रज्जवलन के साथ ही देश के हित में करेंगें काम, काम के लेंगे पूरे दाम। भारत माता की जय तथा कौन बनाता हिंदुस्तान, भारत का मजदूर किसान के गगनभेदी नारों के साथ मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक श्री जेठानंद जी व्यास तथा भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश सोलंकी एवं बीकानेर के वरिष्ठ उधोगपति राजेश चूरा, भामसं के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हनुमान राव ने मां भारती के चरणों में पुष्पांजलि देते हुए प्रारंभ किया।
इस आश्य की जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि उद्घाटनकर्ता प्रदेश से आए पर्यवेक्षक मुकेश सोलंकी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कलियुग में श्रम शक्ति ही संघ शक्ति है तथा श्रद्धेय ठेंगड़ी का लगाया यह वटवृक्ष शून्य से शिखर की ओर विश्व का क्रमांक 01 का संगठन बना जिसका आधार देशभर के कार्यकर्ताओं को जाता है। देशभर में 5777 युनियन 80 महासंघ तथा 8 करोड़ सदस्यता लेकर विश्व का नम्बर 01 संगठन है, जो गैरराजनीतिक रूप से बिना किसी राजनैतिक सहारे के देश के हर उधोगों में अपने पैर जमाए हुए है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वागताध्यक्ष राजेश चूरा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया व अपने भाषण में कहा कि राष्द्रभक्त मजदूरों का यह संगठन उधोगों के प्रति सहयोगात्मक रवैया जिससे राष्द्र का उत्थान करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि मजदूरों की समस्या मेरी व्यक्तिगत समस्या है। आपका सौभाग्य है कि आप राष्द्रभक्त संगठन के सदस्य हैं। व्यास ने बीकानेर विकास प्राधिकरण बनने पर माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीकानेर में विकास की गंगा बहेगी। इस अवसर पर मजदूर नेता गौरीशंकर व्यास ने विधायक से मांग की कि किसान भवन की तर्ज पर श्रमिक विश्रामगृह का निर्माण करवाया जाए तथा आंगनबाड़ी आशा बहनों का मानदेय बढवाया जाए। व्यास ने आश्वासन दिया निकट भविष्य में मुख्यमंत्री के सामने अतिशीघ्र श्रमिक विश्रामगृह स्वीकृत करवा लिया जाएगा। इस अवसर पर मजदूरों की ओर से विधायक व्यास का सम्मान किया गया। व्यास ने भी अपने सम्मान के लिए सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस सम्मान का मान रखूंगा।
सम्मेलन में प्रवासी मजदूरों के लिए माइग्रेट लेबर एक्ट की पालना करवाना, आॅटो रिक्शाओं के लिए स्टेंड निर्धारित करना, भवन निर्माण के मजदूरों के लिए बकाया भुगतान, आंगनबाड़ी आशा बहनों को गत छः माह से मानदेय नही मिलने का प्रस्ताव तथा न्यूनतम वेतन मजदूरी बढाने, स्ट्रीट वेंडर के लिए स्थान चिन्हित करने व कार्ड बनाने एवं राज्य सरकार के अधीन जलदाय व बिजली विभाग में निजीकरण रोकने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, केंद्रिय कर्मचारियों को सी.जी.एच.एस. का लाभ देने संबंधी प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए गए।
सम्मेलन के अंत में आगामी दो साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा अध्यक्षीय उद्बोधन हनुमानदास राव ने सबका आभार व्यक्त करते हुए समापन किया। सम्मेलन में पांच सौ प्रतिनिधियों ने सशुल्क हिस्सा लिया। भारत माता की जय के नारों के साथ सम्मेलन सम्पन्न हुआ।