
THE BIKANER NEWS:- श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में जसनगर कस्बे की स्केच आर्टिस्ट गुंजन राजपुरोहित ने भगवान श्रीराम के 11551 नाम लिखकर स्केच बनाकर तैयार किया है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव जोर-जोर से देश भर में रामभक्त अपने-अपने घरो में मनाने को लेकर रामजी के इस कार्य लगे है जहा जसनगर कस्बे के रामभक्त भी कहां पीछे रहने वाले हे । कस्बे की स्केच आर्टिस्ट गुंजन राजपुरोहित पुत्री हरिसिंह राजपुरोहित प्रवासी हैदराबाद ने भी भगवान श्रीराम नाम की स्केच बना रही। राजपुरोहित ने कहा की अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होन की खुशी में यह स्केच बनाकर तैयार किया है।
इनका कहना है–
स्केच आर्टिस्ट ने कहा कि हम भी भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए जाना चाहते हैं लेकिन वहां सभी का जाना संभव नहीं है । भगवान की प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई कुछ ना कुछ विशेष आयोजन करने में लगा हुआ है । इसी दौरान मैं भीं भगवान श्री राम के 11551 नाम लिखकर के एक स्केच बनाया है । जिसे बनाकर मुझे अपार खुशी हुई ।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा
👇👇👇👇👇👇👇👇