Movie prime

कल इन क्षेत्रों मे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

 
कल इन क्षेत्रों मे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

THE BIKANER NEWS.बीकानेर। अगर आपके कोई जरूरी काम है तो निपटा ले। वजह साफ है कि ,विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु बुधवार को सोनगिरी कुंआ,पारीक चौक,डागा चौक,पाबूबारी के अंदर,जगमन कुआ,प्रताप माल के पीछे, कसाईबारी, मीट मार्केट आदि के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह 08:00 बजे से 09:00 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली कंपनी के सहायक अभियंता ने दी है।