
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 6 अप्रेल, स्व. श्री जितेन्द्र कुमार धामू की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजनकर्ताओं ने बताया की इस शिविर में अनुभवी
चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क सेवा परामर्श दिया जाएगा साथ ही शिविर में निःशुल्क दवाईयाँ और जांचे उपलब्ध होगी।
इसका आयोजन दिनांक: 7 अप्रेल, 2024, रविवार
समय : दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा
स्थान : विश्वकर्मा पंचायती भवन, सुथारो की बड़ी गवाड़, बीकानेर
निम्न अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं इस शिविर में उपलब्ध रहेगी।
डॉ. अशोक शर्मा ( शिशु रोग )
डॉ. निधि शर्मा (महिला रोग )
डॉ. खुशबू सुथार (मनोरोग)
डॉ. रमेश कड़ेला (नाक, कान, गला)
डॉ. जयकिशन सुथार (हृदय रोग )
डॉ. नवीन दुर्गेश्वर (फिजिशियन), AIIMS
डॉ. मंगला बोथरा ( दन्त रोग )
आप सभी इस का लाभ ले…
बीकानेर की खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇