google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

कल सुबह इन इलाकों में कही तीन तो कही चार घँटे रहेगी बिजली कटौती

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- दीपावली पूर्व लाइन / फीडर आदि के
रख-रखाव, पेड़ो की कटाई-छंटाई के
लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान
गुरुवार 17 अक्टूबर को सुबह 7 से 10 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
रूकमणी भवन, लोहारो का मौहल्ला,
सोनारो का मौहल्ला, कोचरों का चौक,
बागड़ी मौहल्ला, सादुल स्कूल, बाबूजी
प्लाजा, अणचाबाई अस्पताल, कोटगेट
सब्जी मंडी आदि का क्षेत्र । म्यूजियम
सर्किल, केवी 1. जयपुर रोड, 30 न.
कोठी, सादुल गंज, डुगर कॉलेज, एईन
डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास,
विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ
आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से
4. अंबेडकर कॉलोनी, डॉ मुकेश राघव
निवास, गांधी कॉलोनी,चाणक्य नगर, पॉलिटेनिक कॉलेज, पटेल नगर, द बीकानेर न्यूज़  बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3
से 5 व 8. इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस
पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका आदि का क्षेत्र । सोनगिरी कुए के पास, जगमाल कुआं, प्रतापमल कुआं, खातियों का मौहल्ला, कसाई बाड़ी, पेड़ा चौक, मीट मार्केट आदि का क्षेत्र । सुबह 6 से 10बजे तक केईएम  रोड  डीटीआर 2 के इलाके में कटौती रहेगी

Back to top button