कल से मिलेंगे 29 रुपए किलो में चावल

THE BIKANER NEWS. राजस्थान में केंद्र सरकार कल 7 फरवरी से जयपुर में 29 रुपए किलो में चावल बेचेगी। जयपुर में 30 स्थानों पर वैन लगाई जाएगी।केंद्र सरकार जनता को आटा, दाल, टमाटर, प्याज के बाद अब चावल भी सस्ते दामों पर देने जा रही है। इसकी शुरुआत आज से जयपुर में 22 गोदाम स्थित नेहरू सहकार भवन से की जाएगी। जयपुर एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जो कल से जयपुर में अलग-अलग जगह पर मौजूद रहेंगी।एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया ने .यह जानकारी दी।
प्याज, टमाटर और दाल की खरीद के दौरान भी आमजन को तय सीमा में बेचान किया गया। अब चावल भी तय सीमा तक ही खरीदे जा सकेंगे। अच्छी क्वालिटी के चावल जो मार्केट में 40 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं। वह चावल केंद्र सरकार ने 20 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध कराए हैं। एनसीसीएफ की ओर से 5 और 10 किलो के पैकेट बनाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति अधिकतम 20 किलो चावल सहकार भवन में लगे काउंटर से खरीद सकेंगे। इसके लिए चावल खरीदने वाले लोगों को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करानी होगी l