
THE BIKANER NEWS बीकानेर l दीपावली त्यौहार को देखते हुए मिलावटखोर अति सक्रिय हो गए है l जो अपने लालच के लिए दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे है lइस तरह के लोग अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आते l हालांकि विभाग लगातार इन पर कार्यवाही कर रहा है फिर भी बाजारों में मिलावटखोर सक्रिय है lजानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा दल की टीम आज चौखूंटी क्षेत्र में पहुंची। जहां पर भारी मात्रा में बदबूदार, फफूंद लगा मावा जब्त किया है। सीएमएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार लागातार शिकायतें मिल रही थी।
इसके बाद आज टीम मौके पर पहुंची तो आशा मावा कोल्र्ड स्टोर पर 57 पीपे सड़ा हुआ बदबूदार मावा मिला है, यह 1140 किलो मावा अब आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर नष्ट किया जाएगा। मावे में फफूंद भी लगी है। इसका नमूना लिया गया है। उसका परीक्षण कराया जाएगा।