google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Jaisalmer

काँटों की राह पर चलकर ही लक्ष्य हासिल होता है,ये फोटो इस बात को सार्थक भी करते है

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी से 14 किलोमीटर दूरी पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत डाबला में राजस्थान अध्यापक पात्रता रीट ( 2024) परीक्षा में संबंधित प्रशासन ने सिर्फ परीक्षा सफल आयोजन की जिम्मेदारी निभा रही है।जबकि विद्यालय परिसर के बाहर काँटों युक्त ऊबड़ खाबड़ पत्थर से परीक्षार्थियों को समस्याओं से सामना करना पड़ा रहा है।

ये फोटो बया कर रहे है  इन भावी कर्णधारों शिक्षकों को आवारा पशुओं,काँटों और अव्यवस्थित पाषाण पर खड़ा होना परीक्षार्थियों की मजबूरी है।

 

 

विद्यालय परिसर के बाहर का यह नजारा स्पष्ट दिखाई देता है संबंधित प्रशासन कितना सजग है। भावी शिक्षकों और भावी युवा पीढ़ी के प्रति चारों तरफ गंदगी का ये आलम संबंधित विद्यालय की सजगता को भी दर्शा रहा है।विद्यालय की कुछ ही दूरी पर पानी का कुंड बना है।

 

 

Back to top button