google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

कांग्रेसजन लगातार भर रहे है शहर के गड्डे

THE BIKANER NEWS. बीकानेर कांग्रेस जन ने गड्ढे भरो अभियान के तहत आज गोगागेट से महावीर चौक तक गड्ढे भरे।

जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया की बीकानेर कांग्रेस जन ने बीकानेर की आम जनता की समस्या को देखते हुए गड्ढे भरो अभियान के तहत आज 4 ट्रॉली मूड कंकर से गोगागेट नोखा रोड कोचर सर्कल कुम्हारों की मोड़ महावीर चौक मार्ग में भरे गढ़े।  मनोज चौधरी ने बताया की इस अभियान में लोग हम से जुड़ रहे हैं। लोग हमें सहयोग भी कर रहे हैं।साथ मे अभियान से जुड़कर अपने घर के पास गढ़े भर कर फ़ोटो भेज रहा है। बीकानेर का दुर्भाग्य है की इतनी नकारा सरकार है जो जनता का सुध नही ले रही है ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने बताया कि हम कांग्रेस जन लगातार यह अभियान चलाएंगे। हम इस कार्यक्रम को  लगातार करेंगे। कांग्रेस जन बीकानेर के गड्ढे भर रहे हैं यह हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा। नारायण जैन ने बताया भाजपा सरकार को शर्म नहीं आती है कि बीकानेर की जनता दुखी है और यह ऐसी में गाड़ी में घूम रहे हैं। इस कार्यक्रम में बलराज नायक युवा नेता विकास रावत अकबर जोइया हंसराज बिश्नोई गोरधन लाल मीणा सुमित जोशी महबूब रंगरेज कांग्रेस महासचिव नीरज खान समेजा जितेंद्र नायक नीरज शर्मा नितिन वतत्स विजय खत्री उमेश पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Back to top button